
जालंधर ब्रीज: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा’ के अधीन होने वाले मु$काबलों के लिए विद्यार्थियों की तैयारी करवाने के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गंगा क्वेस्ट 2020-21 का तीसरा संस्करण 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस पर करवाया जा रहा है।
इसमें 10 साल से अधिक उम्र के 6वीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। इन ऑनलाईन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण 8 मई तक वैबसाईट www.gangaquest.com पर करवाई जा सकती है।
इसमें विजेता विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रवक्ता के अनुसार समूह जि़ला शिक्षा अफसरों और स्कूल प्रमुखों को एक पत्र जारी करके विद्यार्थियों को पर्यावरण, जलवायु, जल संसाधनों, प्राकृतिक संसाधनों, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, वायु और जल प्रदूषण से संबंधित विभिन्न विषयों की तैयारी करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए भी कहा गया है।
More Stories
सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए एक्सपोजर विजिट का हुआ आयोजन
भारतीय सेना चिकित्सा कोर के 261वें स्थापना दिवस पर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल को मिला पुरस्कार
सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात