
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “पंजाब शिक्षा क्रांति” अभियान के अंतर्गत कपूरथला जिले के 12 सरकारी स्कूलों में 81.50 लाख की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल ब्रह्मपुर और सरकारी हाई स्कूल पंडोरी में 6 लाख की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

भुलत्थ हलके में सरकारी प्राइमरी स्कूल भदास और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेगोवाल में जल संसाधन विभाग के निदेशक और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य हरसिमरन सिंह घुम्मण द्वारा 13.50 लाख के विकास कार्य लोकार्पित किए गए।
कपूरथला ब्लॉक में चेयरमैन पंजाब बी.सी. लैंड डिवेलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन संदीप सैनी ने सरकारी मिडल स्कूल काहलवां, गुसल, पखोवाल और भैरीपुर में 18.50 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में सरकारी हाई स्कूल हैबतपुर और सरकारी प्राइमरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूल डडविंडी में नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा द्वारा 26.16 लाख की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
इन स्कूलों में मुख्य रूप से अतिरिक्त क्लास-रूम, चारदीवारी, स्पोर्ट्स ट्रैक, और साइंस लैब का निर्माण शामिल है।
उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति: पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरजी मान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सदस्य कंवर इकबाल सिंह और अन्य।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू