April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

शिक्षा क्रांति से बदल रही है पंजाब की तस्वीर: डॉ. बलजीत कौर

Share news

जालंधर ब्रीज: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों अनुसार पंजाब में चल रही शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के आधुनिकीकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को लेकर पंजाब सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी संदर्भ में समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा आज मलोट हलके के अबुल खुराना गांव में कई सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

डॉ. बलजीत कौर ने सरकारी प्राइमरी स्कूल (बालिकाएं) अबुल खुराना में 1 करोड़ 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें उत्तम शिक्षा के लिए प्रेरित किया और कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सहायता से वे डॉक्टर, टीचर, इंजीनियर और पायलट बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) अबुल खुराना में 15 लाख रुपये की लागत से बने दो नए कमरों का उद्घाटन किया गया। इसी तरह, बालिकाओं के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी और 15 लाख रुपये की लागत से बने नए कमरों का उद्घाटन भी किया गया।

स्मार्ट स्कूल अबुल खुराना में 22.53 लाख रुपये की लागत से बनाए गए तीन नए कमरों का उद्घाटन डॉ. बलजीत कौर द्वारा किया गया। साथ ही, 7 कमरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्रत्येक कमरे पर 1 लाख रुपये की ग्रांट के तहत दरवाजे, फर्श और पी.ओ.पी. का कार्य करवाया गया।

स्कूल ऑफ एमिनेंस (बालिकाएं), अबुल खुराना में मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी और 15 लाख रुपये की लागत से बने दो नए कक्षा-कक्षों का भी उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी मलोट के चेयरमैन जशन बराड़, अर्शदीप सिंह, सिंदरपाल सिंह (निजी सहायक), प्रिंसिपल बिमला रानी, प्रिंसिपल अजय कुमार, हेडमास्टर राजपाल सिंह, हरमेश कुमार अरणीवाला, नानक सिंह विक्की (सरपंच अबुल खुराना), मोहित कुमार सोनी (सोशल मीडिया इंचार्ज), स्कूल के बच्चे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Share news