October 16, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

866 मीट्रिक टन धान की खरीद – किसानों को 36 लाख रुपये का भुगतान

Share news

जालंधर ब्रीज: कपूरथला जिले में धान की खरीद सुचारु रूप से शुरू हो गई है। धान की सरकारी खरीद के तहत जिले में किसानों को अब तक खरीदी गई फसल का 36 लाख रुपये का भुगतान निर्धारित समय के अंदर किया जा चुका है।

डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद लक्ष्य के तहत जिले की 78 मंडियों में 1124 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है और 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूर्ण हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में मंडियों में धान की आमद तेज हो जायेगी। खरीदे गए 866 मीट्रिक टन धान में से पनग्रेन से 150 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 336 मीट्रिक टन, पनसप से 341 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं सप्लाई विभाग को किसानों को खरीदे गये धान का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से रात में फसल नहीं काटने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सूखा धान ही मंडी में लेकर आएं ताकि उनकी फसल अविलंब खरीदी जा सके।

वर्णनयोग हा कि शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन से धान की कटाई पर रोक लगा दी गई है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को तिरपाल आदि की पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि किसी भी संभावित खराब मौसम को देखते हुए धान को नुकसान से बचाया जा सके। इसके अलावा किसानों और श्रमिकों के लिए पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है।


Share news

You may have missed