जालंधर ब्रीज: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने राज्य के मुख्य प्रोजेक्टों को तेज़ी से मंजूरी देने के लिए केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितन गडकरी से अपील की है। इन प्रोजेक्टों में कोविड 19 के कारण देरी हो गई है। देश भर के विभिन्न राजमार्गो और सडक़ संबंधी मुद्दों का जायज़ा लेने के लिए श्री गडकरी द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के द्वारा लिए गए जायज़े के दौरान श्री सिंगला ने यह मुद्दा उठाया।
श्री विजय इंदर सिंगला ने 255 करोड़ रुपए की अंदाजऩ राशि के राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी देने की अपील की जोकि कोविड-19 के कारण हुई लॉकडाऊन के कारण स्वीकृत नहीं किये गए। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार ने सडक़ों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए सी.आर.आई.एफ. स्कीम के तहत 83.14 करोड़ रुपए की राशि के प्रस्ताव भी मार्च, 2020 में पेश किये थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव स्वीकृत करने के तुरंत बाद ही विकास कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
पी.डब्लयू.डी. मंत्री ने मानसा के कस्बे बरेटा में फ्लाई ओवर बनाने और मुनक-जाखल-बुढलाडा-भीखी नेशनल हाईवेय (एन एच -148बी) के मुद्दे भी मीटिंग के दौरान उठाए। उन्होंने कहा कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए राज्य के लोक निर्माण विभाग की तरफ से अनुमानों में परिवर्तन के लिए मंजूरी भी माँगी है।
श्री सिंगला ने दिल्ली -लुधियाना -कटरा एक्सप्रैसवे प्रोजैक्ट को तेज़ी से चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया क्योंकि ज़मीन प्राप्त करने के लिए ज़मीन प्राप्त करने वाली समर्थ अथॉरिटी (सी.ए.एल.ए.) नियुक्त कर दी है। उन्होंने इस प्रोजैक्ट के लिए जल्द से जल्द ज़मीन प्राप्त करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ केंद्र को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
कैबिनेट मंत्री ने राज्य में लॉकडाऊन की स्थिति संबंधी भी केंद्रीय मंत्री को बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉकडाऊन के कारण राष्ट्रीय मार्गों पर कोई भी ट्रक फंसा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार टोल प्लाजोंं पर ट्रकों वालों के लिए भोजन के पैक्ट भी यकीनी बना रही है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी