September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 जालंधर कैंट में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ

Share news

जालंधर ब्रीज: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 जालंधर कैंट में तीन दिवसीय 53वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। वॉलीबॉल अंडर-14, अंडर-17 खेलों की इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के विभिन्न स्कूलों के 150 छात्रों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरमीत सिंह अटवाल, लेक्चरर पंजाबी, कैंटोनमेंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर कैंट ने भाग लिया। श्री अटवाल ने कहा कि खेलों के साथ-साथ लोक साहित्य को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि इससे विद्यार्थियों के जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके।

स्कूल के प्रधानाचार्य हरजिंदर भाटिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि खेल छात्र जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और स्कूल हमेशा छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए प्रोत्साहित करता है। वॉलीबॉल अंडर 17 में केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 पठानकोट, केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 29 चंडीगढ़ क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

वॉलीबॉल अंडर 14 में केंद्रीय विद्यालय बठिंडा, पीएम केंद्रीय विद्यालय नंबर: 3 जालंधर कैंट, केंद्रीय विद्यालय भिक्खीविड क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उप-प्रधानाचार्य श्री शीशपाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया। समापन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


Share news