जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज जि़ला गुरदासपुर के राजस्व हलका बटाला सरकी में तैनात राजस्व पटवारी को 4500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी जसवंत सिंह को श्रीमती गुरदीप कौर निवासी महिता चौक जि़ला गुरदासपुर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उक्त पटवारी उसके पति की मौत के उपरांत उसके नाम पर ज़मीन का इंतकाल करने के बदले 10000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था। उसकी शिकायत की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 4500 रुपए लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया और उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद की। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज करके आगे जांच आरंभ कर दी गई है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी