जालंधर ब्रीज: पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 85 ओवर में छह विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन 10 और रवींद्र जडेजा 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 8000 रन पूरे किए वह 45 रन बनाकर आउट हुए ।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह भी विराट कोहली के यादगार टेस्ट मैच के लिए आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। शाह से पीसीए प्रेसिडेंट राजिंदर गुप्ता ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया। जय शाह के साथ बोर्ड के ट्रैज़रर अरुण धूमल और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला भी पहुंचे।
गुप्ता ने बताया कि इस यादगार टेस्ट मैच की मेजबानी पीसीए को मिलनी हमारे लिए गर्व की बात है। पीसीए ने हमेशा बड़े मुकाबलों की मेजबानी की है और इस विश्वास के लिए हम बोर्ड का शुक्रिया अदा करते हैं। हम आने वाले समय में भी इसी तरह से बोर्ड और सेक्रेटरी जय शाह के विश्वास पर खरे उतरने की कोशिश करते रहेंगे।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली।ऋषभ पंत की पारी ने भारत को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 350 के पार पहुँचाया बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत अपने पांचवें शतक से चूक गए और 97 गेंदों में 96 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनाई ।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अरुण और जसप्रीत कौर ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में लिया हिस्सा
कार्तिक चड्ढा का शानदार प्रदर्शन, जीएनडीयू क्रिकेट टीम में हुआ चयन
चंडीगढ़ एनसीसी ग्रुप ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ क्षेत्र के समूहों में प्रथम स्थान हासिल किया