March 13, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

रोहन जेटली ने डीडीसीए अंडर 16 खिलाड़ी अभिराज गगन सिंह और गर्व कुमार को किया सम्मानित

Share news

चित्र में दाएँ से बाएँ: डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली, अंडर 16 खिलाड़ी गर्व कुमार, अभिराज गगन सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी. के. खन्ना और बाल भवन स्कूल के डायरेक्टर कुनाल गुप्ता

जालंधर ब्रीज: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने दिल्ली अंडर-16 टीम के उभरते सितारों, अभिराज गगन सिंह और गर्व कुमार से मुलाकात की और विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मुलाकात के दौरान BCCI के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.के. खन्ना और बाल भवन स्कूल के डायरेक्टर कुणाल गुप्ता भी मौजूद रहे।

दिल्ली के बाल भवन स्कूल, द्वारका के इन दोनों खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। अभिराज गगन सिंह ने 5 मैचों की 8 पारियों में 398 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन था। उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा, साथ ही 57 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनकी औसत 66.33 रही।

वहीं, गर्व कुमार ने 5 मैचों की 8 पारियों में 388 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 155 रन था। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े, 59 चौके और 5 छक्के लगाए और उनका बल्लेबाजी औसत 48.5 रहा।

इस अवसर पर रोहन जेटली ने दोनों युवा क्रिकेटरों की सराहना करते हुए कहा, “दिल्ली क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। अभिराज और गर्व ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। उनकी मेहनत और लगन दिल्ली को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

यह मुलाकात सिर्फ खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि यह दर्शाने के लिए भी थी कि डीडीसीए युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दिल्ली क्रिकेट की इस नई पीढ़ी से आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।


Share news