November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘सरकार आपके द्वार’ -लोक शिकायत निवारण शिविर के दौरान विधायक डाॅ. रवजोत सिंह और डी. सी ने लोगों की शिकायतें सुनीं

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देश पर लोगों की शिकायतों को निपटाने और उन्हें विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई मुहिम ‘सरकार आपके दुआर’ के तहत आज जिला प्रशासन होशियारपुर द्वारा लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक शामचुरासी डाॅ. रवजोत सिंह और डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न गांवों के लोगों की शिकायतें सुनीं और उनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। इन गांवों में कपाहट के अलावा मुस्तापुर, अरन्याला शाहपुर, महिंगरोवाल, तखनी, रहमापुर, जनौरी, शाहपुर, डंडोह और ढक्की शामिल थे। इस अवसर पर एसडीएम होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी भूपिंदर सिंह मुल्तानी, तहसीलदार राजिंदर सिंह, सरपंच कपाहट मीना कुमारी और विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक डाॅ. रवजोत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर राज्य के विभिन्न गांवों में ऐसे शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां आसपास के गांवों के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज यहां आयोजित शिविर में जिले के सभी विभाग विभिन्न गांवों के लोगों की शिकायतें सुनने के लिए उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिकायत निवारण शिविरों के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि आज के शिकायत निवारण शिविर में अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और जो शिकायतें मौके पर हल नहीं हुईं, उनका संबंधित विभाग जल्द ही निपटारा कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर जिले में लगातार जारी रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर के नजदीक ही हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर उचित कार्रवाई की।


Share news