![](https://www.jalandharbreeze.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231206-WA0051-1024x754.jpg)
जालंधर ब्रीज: सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रतन डा. बी.आर. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज स्थानीय स्कीम नंबर 3, होशियारपुर रोड स्थित सभा द्वारा संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में एक श्रद्धांजली समागम का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी एवं समाज सेविका श्रीमती अनीता सोम प्रकाश बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं।
उनके अतिरिक्त मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम, आम आदमी पार्टी एस.सी. विंग जिला कपूरथला के प्रधान संतोष कुमार गोगी, उद्योगपति अश्वनी कोहली, प्रिंसीपल गुरमीत पलाही, सांईस मास्टर गुरमीत सिंह, सेवानिवृत हैड मास्टर नरेश कोहली ने भी विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाते हुए बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान श्रीमति अनीता सोम प्रकाश ने कहा कि डा. बी.आर. अम्बेडकर ने जीवन में बहुत ही संघर्ष करके सफलता के शिखर को छूआ था। उनका सारा जीवन प्रेरणा से परिपूर्ण है।
आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश व समाज की सेवा में योगदान देना चाहिये। चेयरमैन तविन्द्र राम ने भी अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहिब ने भारत के संविधान की रचना करके दलितों, पिछड़ों और खास तौर पर महिलाओं को समानता का अधिकार लेकर दिया जिसके लिये उन्हें नारी जाति का मुक्ति दाता भी कहा जाता है।
आप नेता संतोष कुमार गोगी एवं उद्योगपति अश्वनी कोहली ने युवा पीढ़ी से उच्चा शिक्षा प्राप्त करने और जात-पात से मुक्त समाज की रचना में सहयोग की अपील की। सेवानिवृत हैड मास्टर नरेश कोहली ने डा. अंबेडकर का जीवन परिचय देते हुए बताया कि बाबा साहिब अंबेडकर ने जहां भारत के सर्वश्रेष्ठ संविधान की रचना की वहीं वे देश के पहले कानून मंत्री भी बने। इसके अलावा वे अर्थशा और समाज सुधारक भी थे। इस दौरान कवि दरबार का आयोजन भी हुआ जिसमें बलदेव कोमल, सुखदेव गंडमा, मनोज फगवाड़वी, हरचरण भारती, रविन्द्र सिंह राय इत्यादि ने बाबा साहिब के जीवन पर आधारित कविताएं पेश की। अंत में प्रिंसीपल गुरमीत पलाही ने सभी गणमान्यों तथा विशेष तौर पर उद्योगपति अश्वनी कोहली द्वारा वोकेशनल सेंटर को तीन कम्प्यूटर भेंट करने के लिये आभार प्रकट किया। सभा की तरफ से श्रीमति अनीता सोम प्रकाश को सम्मानित भी किया गया।
मंच संचालन सभा के उप प्रधान रविन्द्र सिंह राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष क्वात्रा, सभा के महासचिव डा. विजय कुमार, पूजा सैनी, जशन मेहरा, जगजीत सिंह सेठ, मनदीप सिंह, रमनदीप कौर, मैडम तनु, मैडम सपना शारदा, सुरिन्द्र बद्धन, अनूप दुग्गल, विक्की सिंह, डा. नरेश बिट्टू, अमनदीप कलेर, गीतिका, नीतू, कोमल, आरती, प्रभजोत, हरप्रीत कौर, प्रिया, अमनदीप कौर, सिमरन कौर, गुरप्रीत कौर, सोनिया, भुपिन्द्र, मनप्रीत, पूजा, ईशा, सुनीता, अनु, काजल, मुस्कान, कुलदीप, रानी, राजवीर, नीलम, राजिन्द्र, रीमा, राजविन्द्र, दविन्द्र आदि उपस्थित थे।
More Stories
10,000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के कर्मचारी को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अरुण और जसप्रीत कौर ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में लिया हिस्सा