April 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एमएसपी के सीधे हस्तांतरण पर पंजाब और हरियाणा राज्यों के किसानों में संतुष्टि

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब और हरियाणा राज्यों के किसानों ने अपने बैंक खातों में एमएसपी के सीधे हस्तांतरण के साथ संतोष व्यक्त किया है। इस वर्ष हरियाणा और पंजाब ने भी एमएसपी के अप्रत्यक्ष भुगतान के तरीके को बदलकर भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप सभी खरीद एजेंसियों के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन लाभ हस्तांतरित किया है। इससे पंजाब और हरियाणा के किसानों को बिना किसी देरी और कटौती के उनकी फसलों की बिक्री के लिए “एक राष्ट्र, एक एमएसपी, एक डीबीटी” के तहत पहली बार सीधा फायदा प्राप्त होने की खुशी मिल रही है।

सिरसा जिले के एक किसान कुलदीप सिंह ने कहा कि फसल बेचने के चार दिनों के भीतर उनके खाते में पैसा आ गए। जबकि पंचकूला के एक किसान राम गोपाल ने केंद्र सरकार की डीबीटी योजना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 35 क्विंटल गेहूं बेचा और पहली बार सारा पैसा सीधे उनके खाते में प्राप्त हुए। पंजाब के गुरदासपुर के एक किसान हरदीप सिंह ने बिना किसी परेशानी के अपनी फसल का शीघ्र भुगतान पाने के लिए केंद्र सरकार को खुशी और आभार व्यक्त किया। वहीं गुरदासपुर के एक अन्य किसान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी फसल बेचने के बाद जल्द ही भुगतान कर दिया गया था।


Share news