November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रिंसीपलों, हैड मास्टरों और ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों के 585 पद भरने की प्रक्रिया शुरू

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार ने प्रिंसीपलों, हैड मास्टरों और ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों के 585 पद भरने के लिए संशोधित नियमों अधीन प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए स्कूली ढांचे को और मज़बूती प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई थी।

इनमें प्रिंसीपलों के 173, हैड मास्टर/हैड मिस्ट्रेस के 337 और ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों के 75 पद शामिल हैं। विभाग ने अब भर्ती के लिए नये वेतनमान लागू करने के अलावा कुछ अन्य संशोधन किए हैं। इस कारण यह भर्ती नये संशोधनों अधीन करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवक्ता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन भेजने की आखिरी तारीख़ 2 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है जबकि फ़ीस जमा करवाने की आखिरी तारीख़ 9 नवंबर 2020 रखी गई है।

प्रवक्ता के अनुसार भर्ती में संशोधनों के कारण जो उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापिस लेना चाहते हैं, वह 2 नवंबर 2020 तक ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्लाई किया था और उन्होंने फीस नहीं जमा करवाई थी, वह पहले ही प्रिंट हुए बैंक चालान के साथ फीस का भुगतान कर सकते हैं। प्रवक्ता के अनुसार इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दिसंबर 2020 के पहले हफ़्ते में होगी। .


Share news