
जालंधर ब्रीज: कोविड -19 महामारी के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्राईवेट स्कूलों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने फाजिल्का जिले के एक स्कूल का एतराजहीनता सर्टीफिकेट (एनओसी) रद्द कर दिया है।
इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुये सिंगला ने कहा कि वह ऐसे स्कूलों के खिलाफ आने वाली शिकायतों की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं और शिवालिक पब्लिक स्कूल चक्क अराईयां वाला (जलालाबाद) की तरफ से पंजाब सरकार की हिदायतों का उल्लंघन करने पर एनओसी रद्द करने का फैसला किया गया है।
जिक्रयोग्य है कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्राईवेट स्कूल प्रबंधकों की कथित ज्यादतियों के विरुद्ध ऐसी शिकायतों के लिए अपनी निजी ईमेल आईडी vijayindersingla@gmail.com जारी की थी।
सिंगला ने कहा कि इस स्कूल के विरुद्ध कुछ शिकायतें मिली हैं जिसमें स्कूल प्रशासन की तरफ से कोविड -19 महामारी के दौरान कर्मचारियों को वेतन नहीं दिये जा रहें या कम वेतन दिये जा रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूल के खिलाफ शिकायतें मिलने के उपरांत शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और उनके जवाब से सहमत न होते हुये उनकी एनओसी रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसी भी स्कूल प्रबंधक को कर्मचारियों का शोषण करने या किसी अन्य हिदायत का उल्लंघन नहीं करने देगी।
More Stories
शुक्रवार को फगवाड़ा के साथ लगते ने इन इलाकों में बिजली की सप्लाई रहेगी बंद
देश की एकता अखंडता पर कुठाराघात के प्रयास है बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर हमला : मोहिंदर भगत
पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरूद्ध’ पहल को जालंधर में मिली बड़ी सफलता : डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर