April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘श्रमिक ट्रेनों’ ने प्रवासी मज़दूरों का आवागमन आसान बनाया

Share news

जालंधर ब्रीज: ‘श्रमिक ट्रेनों’ ने प्रवासी मज़दूरों को इस क्षेत्र से अपने पुश्तैनी स्थानों पर जाना आसान बना दिया है। भारतीय रेलवे ने सुनिश्चित किया है कि इन प्रवासी कामगारों को कोविड-19 से संबंधित सावधानियों का अनुपालन करते हुए किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। रेलवे अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा कर रहे प्रवासी मज़दूरों व उनके परिवार परस्पर उचित दूरी बना कर बैठें, उन्हें यात्रा हेतु भोजन के पैकेट प्रदान करवाए जा रहे हैं तथा उनका चिकित्सीय निरीक्षण किया जा रहा है।

अपने घरों को लौट रहे ये प्रवासी मज़दूर अत्यंत प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। एक ट्रेन में बैठे एक छोटे बच्चे ने कहा कि सरकार ने यह ट्रेन भेज कर अच्छा काम किया है तथा वह उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित अपने गांव जाने के कारण ख़ुश है। एक अन्य प्रवासी श्रमिक ने कहा कि कोविड-19 के कारण जिस दिन लॉकडाऊन की घोषणा की गई थी, वह उसी दिन से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था।

ये ट्रेनें पंजाब व हरियाणा राज्यों के विभिन्न स्टेशनों से नियमित आधार पर प्रस्थान कर रही हैं। एक श्रमिक ट्रेन गुरूवार को 1300 प्रवासी श्रमिकों को लेकर जालन्धर से उत्तर प्रदेश के नगर आज़मगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बुधवार को पटियाला से 1,200 अन्य प्रवासी मज़दूर अपने पुश्तैनी स्थान उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के लिए रवाना हुए थे। हिसार रेलवे स्टेशन पर बिहार के कटिहार जा रही ट्रेन में चढ़ने हेतु अपनी बारी की प्रतीक्षा करते समय प्रवासी मज़दूरों ने एक-दूसरे से उचित दूरी बना कर रखी हुई थी।

ये ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार 1 मई से भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं, ताकि लॉकडाऊन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मज़दूर, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र व अन्य व्यक्ति अपने ठिकानों पर पहुंच सकें। यह स्पेशल ट्रेनें संबंधित राज्य सरकारों के निवेदन पर पूर्व-निर्धारित मानदण्डों व प्रोटोकोल्स अनुसार ऐसे फंसे लोगों को लाने-लेजाने हेतु चलाई जाएंगी। रेलवे व राज्य सरकारों को समन्वय कायम रखने व ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त करना होगा।


Share news