October 16, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्पीकर कुलतार सिंह संधवान होंगे मुख्य अतिथि

Share news

जालंधर ब्रीज: उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक पुरस्कार के चार बार विजेता रहे मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर को 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों द्वारा मनाए जा रहे प्लेटिनम जुबली समारोह में 29 अक्टूबर 2024 को स्पीकर कुलतार सिंह संधवान होंगे मुख्य अतिथि।

डाॅ. जगरूप सिंह ने कहा कि अठारहवीं पंजाब विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक बहुत ही मधुर भाषी विनम्र स्वभाव और उच्च मूल्य वाले गुरुमुख व्यक्ति हैं जो जमीन से जुड़े हुए है।

प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने और रमन अरोड़ा ने स्पीकर संधवा से मुलाकात की और उनसे कॉलेज में जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और हरियाणा सरकार के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति प्रीतम पाल उपाध्यक्ष डीएवी प्रबंधन समिति और ‘जालंधर सेंट्रल’ के विधायक रमन अरोड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे हैं।

डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में 600 से अधिक पूर्व छात्र स्टाफ सदस्य भाग ले रहे हैं जिसमें विदेशों से भी पुराने छात्र भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनिर्मित अचीवमेंट गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे।


Share news

You may have missed