November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रसिद्ध अदाकार सोनू सूद और समाज सेवी एस.पी.एस. ओबराए का ‘स्पैशल ह्यूमनटेरियन एक्शन’ अवार्ड के साथ सम्मान

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के योजनाबंदी विभाग द्वारा स्थायी विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) सम्बन्धी पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान किया गया। इस अवार्ड समारोह की अध्यक्षता करते हुये मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने की। संयुक्त राष्ट्र्र विकास प्रोग्राम के सस्टेनएबल डिवैल्लपमैंट गोलज़ कोआरडीनेशन सैंटर (एस.डी.जी.सी.सी.) के सहयोग से करवाए गए इस समागम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 17 विजेताओं और दो विशेष ऐंटरियों का सम्मान किया गया।


इस अवसर पर लाइव समारोह को संबोधित करते हुये, जिसमें 200 से अधिक व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, मुख्य सचिव ने कहा कि स्थायी विकास लक्ष्यों सम्बन्धी पुरस्कार इस बात का प्रमाण हैं कि मुश्किल हालातों में भी साझे यतनों से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सांसारिक अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ जैसे कि संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम या सरकारों की ही साजग़ार माहौल सृजन करने की जि़म्मेदारी नहीं बनती बल्कि समाज के लिए भी यह ज़रूरी है कि स्थायी विकास लक्ष्यों के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुये इस पर अमल किया जाये।


संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम के भारतीय प्रतिनिधि श्रीमती नाडिया राशिद ने स्थायी विकास लक्ष्यों (एस.डी.जीज़) की महत्ता संबंधी बात करते हुये कहा, ‘हम सामान्य की तरह कारोबार जारी नहीं रख सकते – स्थिर विकास लक्ष्यों की जल्द प्राप्ति के लिए हमें नवीनता, समाधान और नयी तकनीकों की ज़रूरत है।’ उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि मानवीय विकास सूचक अंक सम्बन्धी भारत में साल 2011 के बाद शानदार विकास हुआ है परन्तु कोविड -19 और तालाबन्दी ने इसमें रुकावट आई है, परन्तु यह स्थायी विकास लक्ष्य इस तरह की चुनौतियों के हल के लिए चिरस्थायी उपाय मुहैया करवाते हैं।


जि़क्रयोग्य है कि स्थायी विकास लक्ष्यों सम्बन्धी यह पुरस्कार उन्हें सरकारी विभागों, एन.जी.ओज़., आम लोगों, कारपोरेटज़ को दिए गए हैं, जिन्होंने आर्थिक तरक्की, सामाजिक उत्थान और कल्याण के लिए पहलकदमी, वातावरण स्थिरता, सभी को साथ लेकर चलने वाली भावना के अलावा एकीकरण, आपसी सांझ और साझे कामों में राज्य में स्थायी विकास के लिए यत्न किये हैं।


एस.डी.जी.सी.सी. टीम की तरफ से इन अवार्डों के लिए आये नामांकनों को स्थायी विकास लक्ष्यों के मापदण्डों, पहलकदमी के प्रभाव, किये गये कार्यों की प्रभावशीलता और सामर्थ्य के आधार पर चयन किया और यह सूची विजेताओं के ऐलान के लिए बनाऐ गए 5 जजों के पैनल को सौंपी गई। जजों के पैनल की तरफ से 17 विजेताओं और दो विशेष ऐंटरियों का चयन किया गया। बड़े स्तर पर सभी स्थायी विकास लक्ष्यों में योगदान डालने वालों को ‘स्पैशन ह्यूमनटेरियन एक्शन अवार्ड’ के साथ सम्मानित किया गया। यह विशेष पुरस्कार प्रसिद्ध अदाकार श्री सोनू सूद और दुबई के कारोबारी और समाज सेवी डा. एस.पी.एस. ओबराए (सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट) को दिया गया।

श्री इकबाल शाह को तालाबन्दी के दौरान भोजन के वितरण के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में ‘सभी को साथ लेकर चलने की भावना’ अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। एन.जी.ओ. श्रेणी में यह अवार्ड स्पीकिंग हैंडज़ फाउंडेशन को सुन में असमर्थ बच्चों के सशक्तिकरन के लिए किये कामों के लिए दिया गया। ‘आर्थिक स्थिरता’ पुरस्कार एन.जी.ओ. श्रेणी में रैड्ड क्रॉस – इन्फोसिस पीजीआइ सराए को मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों को शरण देने और ‘संवेदना’ को मुफ़्त ऐंबूलैस सेवाओं के लिए मिला। यह अवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी में गुरदेव कौर दयोल को सांसारिक स्वै-सहायता समूह ‘फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन’ के लिए मिला। पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साईंस एंड टैकनोलोजी को पराली प्रबंधन प्रोग्राम के लिए वातावरण स्थिरता पुरस्कार गवर्नमैंट श्रेणी में मिला और पंजाब रीन्यूएबल एनर्जी सिस्टमज़ को धान की पराली से बायोमास ऊर्जा सामग्री तैयार करने के लिए यह अवार्ड उद्योग श्रेणी में मिला।


इसी तरह डा. विशाल को ठोस कूड़ा कर्कट प्रबंधन के अध्ययन के लिए ‘वातावरण स्थिरता’ पुरस्कार व्यक्तिगत वर्ग और राऊंड ग्लास फाऊंंडेशन को यह पुरस्कार ‘प्लांट फॉर पंजाब पहल’ के लिए एनजीओ वर्ग में मिला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को हैपेटाईटस-सी प्रबंधन प्रोग्राम के लिए ‘सामाजिक उत्थान और कल्याण’ अवार्ड गवर्नमैंट श्रेणी में और श्रीमती साक्षी मूवल को यह पुरस्कार अपने संवाद प्रोग्राम के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में मिला।


‘सामाजिक उत्थान और कल्याण’ पुरुस्कार इंडस्ट्री श्रेणी में इन्फोसिस को संरचना और पाठशाला पहलकदमियों के लिए मिला जबकि यही पुरस्कार मेहर बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट को महिला सशक्तिकरन के लिए एन.जी.ओ. श्रेणी में मिला।’ एकीकरण, आपसी साझ, साझे कार्य और संपूर्ण हल वाली पहुँच’ अवार्ड नाबर्ड पंजाब को यू.जी.पी.एल. प्रोजैक्ट के लिए गवर्नमैंट श्रेणी में दिया गया जबकि व्यक्तिगत श्रेणी में यह पुरस्कार कलगीधर ट्रस्ट को ग्रामीण शिक्षा में डाले योगदान के लिए दिया गया। एन.जी.ओ. श्रेणी में यह अवार्ड सेवा भारत -पंजाब को महिला रोजग़ार उत्पत्ति के लिए दिया गया और इंडस्ट्री श्रेणी में यह अवार्ड सीआईआई फाउंडेशन को फ़सलीय अवशेष के प्रबंधन के लिए दिया गया।


इन अवार्ड विजेताओं की सूची  sdg-awards.com  पर देखी जा सकती है। इस पुरस्कार समारोह में पंजाब योजनाबंदी विभाग के प्रमुख सचिव स. जसपाल सिंह, यू.एन.डी.पी. के रीजनल हैड (नॉर्थ) श्री विकास वर्मा और सेवामुक्त आई.ए.एस. (लेखक और प्रवक्ता) श्री विवेक अत्रे भी उपस्थित थे।


Share news