April 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब राज लॉटरीज़ विभाग की विशेष टीम द्वारा लुधियाना में छापेमारी

Share news

ग़ैर-कानूनी लाटरी /पर्ची /मिला दड़ा-सट्टा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष मुहिम के अंतर्गत पंजाब राज लॉटरीज़ विभाग की विशेष टीम ने आज लुधियाना में अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा लॉटरी टिकटें बेचने वाली विभिन्न स्टालों की चैकिंग की गई।

टीम ने लॉटरी बेचने वालों को हिदायत की कि ग़ैर-कानूनी लॉटरी/पर्ची /दड़ा-सट्टा बेचना कानूनी अपराध है और अगर कोई इन गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और लॉटरीज़ एक्ट और इंडियन पेनल कोड (आइपीसी) की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत आपराधिक मामला भी दर्ज किया जायेगा।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा भविष्य में भी अचानक छापेमारी की जायेगी जिससे असली और प्रामाणिक लॉटरियों की बिक्री को यकीनी बनाया जा सके।


Share news