November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई

Share news

जालंधर ब्रीज:  राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति’ थीम के अंतर्गत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत बुधवार जेम्स कैब्रिज स्कूल होशियारपुर में जागारुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर जेम्स कैब्रिज स्कूल के चेयरमैन संजीव वासल, सी.ई.ओ. राघव वासल ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.एस.पी विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर मनीश कुमार ने की।

डी.एस.पी मनीश कुमार ने उपस्थित छात्रों और स्टाफ को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के महत्व के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति’ विषय पर छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

डी.एस.पी विजिलेंस ने भ्रष्टाचार विरोधी शपथ दिलाते हुए विजिलेंस ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्यों में रिश्वत मांगने वाले अधिकारी की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर 1800-1800-1000, एंटी-करप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 या वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।

मनीश कुमार ने सेमिनार में उपस्थित सभी अतिथियों, स्कूल स्टाफ और छात्रों का धन्यवाद करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर विजिलेंस ब्यूरो का सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जेम्स कैब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल शरत कुमार, वाइस प्रिंसिपल जसजीत मूंडी, स्कूल स्टाफ और लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया


Share news