November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वालों के ऊपर लिया गया कड़ा एक्शन

Share news

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वालों के अवैध कनेक्शन काटे गए

जालंधर ब्रीज:(रवि) पंजाब राज पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारीयों ने सुबह बिजली चोरी की शिकायतों मिलने के संबंध में उप मुख्य इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल जालंधर सर्कल की देख रेख में पाँच अलग अलग जगह से टीमे गठित करके जालंधर और फगवाड़ा मंडल के अधीन आते इलाकों जिसमे पिछोरी मोहला, कांशी नगर ,मॉडल हाउस, बस्ती शेख, काला संघा रोड ,साई कॉलोनी ,ईश्वर कॉलोनी, रसूलपुर कलां, खुरला किंगरा, लांबड़ा ,रामपुर ललियाँ, कुराली ,उचा सुराज गंज, पारस एस्टेट ,नहालां कॉलोनी, शिव नगर, शिवा जी पार्क, विर्दी कॉलोनी, डभी मोहल्ला, न्यू रसीला नगर ,प्रीतम नगर, भगतपुरा, शहीद उधम सिंह नगर, कोट रानी रामपुरा और रायपुर की चेकिंग की गयी।

इस दौरान कुल 1247 कनेक्शन चेक किये गए जिसमे बिजली चोरी और अलग अलग मामलो को देखते हुए कुल 15.28 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया और चोरी के मामलो में करदाताओं के ऊपर बिजली एक्ट 2003 के अंतर्गत सेक्शन 135 अधीन अलग अलग पुलिस डिवीज़न में मामला दर्ज भी करवाया जा रहा है ।

इतनी बड़ी रेड़ के बाद मुख्य इंजीनियर जैन इन्दर दानिया की तरफ से लोगो को अपील की गयी की अगर कोई बिजली चोरी का मामला किसी के ध्यान में आता है वह सीधा इसकी जानकारी 96461-16301 में कॉल करके दे और जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।


Share news