November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पटियाला में बाल मज़दूरी के खि़लाफ़ सफल छापेमारी : डॉ. बलजीत कौर

Share news

डॉ. बलजीत कौर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री के दिशा-निर्देशों पर बाल मज़दूरी के विरुद्ध महीना भर चलने वाली कार्रवाई के हिस्से के तौर पर पटियाला में से की गई सफल छापेमारी और बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के सहयोग से की गई छापेमारी के नतीजे के तौर पर अलग-अलग क्षेत्रों से 19 बच्चों को बचाया गया।

और ज्यादा जानकारी देते हुये डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बचाये गए 19 बच्चों में से 9 की उम्र 14 साल से कम थी, जबकि बाकी 9 किशोर थे। उनके दस्तावेज़ों की पूरी तरह तस्दीक करने के बाद, उनकी तंदुरुस्ती को यकीनी बनाने के लिए कानूनी कार्यवाहियों और पुनर्वास के उपाय शुरू किये जाएंगे।

 मंत्री ने आगे बताया कि आपरेशन के दौरान मोटर रिपेयर की दुकान से बचाए गए 14 वर्षीय बच्चे ने मकैनिकल इंजीनियर बनने की तीव्र इच्छा अभिव्यक्त की। उसकी इच्छाओं को पहचानते हुए, हमने ग़ैर सरकारी संगठन मानवीय अधिकार मिशन के साथ हिस्सेदारी की है, जिसने उसकी शिक्षा को स्पांसर करने के लिए सहमति दे दी है।

 डॉ. बलजीत कौर ने बचपन बचाओ आंदोलन का इस प्रयास के दौरान भरपूर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

 मंत्री ने आगे कहा कि बाल मज़दूरी बच्चों के अधिकारों और सम्मान की घोर उल्लंघना है और हमारी सरकार इस मुद्दे को हमारे समाज में से ख़त्म करने के लिए वचनबद्ध है। हम अधिकारों की रक्षा और राज्य भर में बच्चों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए अथक काम करना जारी रखेंगे।


Share news