April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सुखपाल खेहरा सरकार के खिलाफ फिर एक बार गरजे

Share news

जालंधर ब्रीज: फ़िल्मों में तो कई हीरो लोगो के रक्षक के किरदार में दिखाए जाते है पर पंजाब के दोआबा क्षेत्र का एक तेज़ तरार नेता और विधायक सुखपाल खेहरा हकीकत में लोगों के लिए रक्षक के रूप में देखा जाता है। कई मुद्दो पर सरकार के नाक में दम इस नेता द्वारा किया जाता रहा है जब विरोधी दल के नेता के रूप में आम आदमी पार्टी के द्वारा नियुक्त किया । उस समय लोगों का कहना था की अब पता लगा की विरोधी दल के नेता का काम क्या होता है ।

इसी लड़ीवार में जालंधर में आज उनके द्वारा पंजाब में एक बहुचर्चित हत्या कांड जिसमे की पंजाब के एक अंतरार्ष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या हुई और एक पंजाब पुलिस में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर द्वारा की गयी परन्तु पंजाब सरकार द्वारा उस परिवार के साथ एक बार भी वार्ता लाप नहीं किया गया और न ही कोई मुआवजे का ऐलान किया गया।

पुलिस की शामोलियत ने पुलिस को फिर एक बार इस कोरोना महामारी में बैक फुट पर खड़े कर दिया और इसके खिलाफ शान्तिपूर्वक पर्दशन करने के लिए देश भगत यादगार हॉल में अपने चंद समर्थकों को कैंडल मार्च के लिए एकत्रित किया परंतु पुलिस ने उनको और उनके समर्थकों को प्रदर्शन करने से रोका और उनको हिरासत में लेकर डिवीज़न नंबर 4 लेजाकर थोड़े समय बाद छोड़ दिया गया परंतु बहार निकलने के बाद मीडिया से रुबूरु होते हुए बयान दिया की न तोह वोह पहले कभी पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ पहले भी नहीं कभी घबराये और ना ही अब घबराएंगे और पीड़ित परिवार को हक़ दिलवाने के बाद ही चुप बैठेंगे।


Share news