November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

तरन तारन पुलिस ने नशा तस्कर रशपाल सिंह को पकड़ा साथी फरार

Share news

जालंधर ब्रीज: तरन तारन पुलिस ने सोमवार को नशा तस्कर और गैंगस्टर रशपाल सिंह को काबू कर लिया, जिस पर आतंकवादियों के साथ सम्बन्ध होने का शक भी है। इस दौरान टांग में गोली लगने और बाजवजूद जख्मी हालत में एएसआई मलकीत सिंह ने बहादुरी के साथ दोषी का पीछा करने के बाद उसे काबू कर लिया।

ए.एस.आई मलकीत सिंह भिक्खीविंड के एक निजी हस्पताल में उपचाराधीन है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।डीजीपी श्री दिनकर गुप्ता ने बताया कि रशपाल सिंह का एक साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया, जिससे एक देसी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 02 मैगजीन, 06 जींदा कारतूस और पीबी10-जीजेड-6673 नंबर वाला एक बुलेट मोटरसाईकल भी बरामद किया गया।

उसके फरार साथी की खोज के लिए कार्यवाही जारी है।डीजीपी ने बताया कि रशपाल के आतंकवादियों के साथ भी सम्बन्ध थे और वह कई मामलों में वांछित था। उक्त दोषी के विरुद्ध एनडीपीएस और हथियार ऐक्ट की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत अमृतसर, तरनतारन और मोहाली में 8 एफआईआरज दर्ज हैं। डीजीपी ने कहा कि पिछले समय के दौरान रशपाल से कई हथियार और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किये गए थे।

श्री गुप्ता के अनुसार लोकल रैंक के एएसआई मलकीत सिंह, भिक्खीविंड में तैनात होम-गार्ड जवान रणजीत सिंह सहित सोमवार को गाँव फूला में मोटरसाईकल चोरी की शिकायत संबंधी जांच करने गए थे। वापस आते समय उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाईकल पर आते हुए देखा और उनको पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध, रशपाल सिंह उर्फ दोला निवासी भूचड़ कलाँ जिला तरन तारन, ने भागने की कोशिश की और उसको एएसआई ने काफी मशक्कत के बाद दबोच लिया।

रशपाल सिंह ने एएसआई मलकीत सिंह पर चार गोलियाँ चलाईं और एक गोली उसके दाहिनी टांग में लगी और वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद एएसआई मलकीत सिंह ने पीएचजी रणजीत सिंह की मदद के साथ संदिग्ध को काबू किया और सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल छीन ली।एएसआई मलकीत सिंह साल 1994 में पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था और उसकी अच्छे सेवा रिकार्ड के चलते 27.02.2020 को एएसआई का लोकल रैंक दिया गया था।डी जी पी ने बताया कि इस मामले में मुकद्मा नंबर 159 तारीख 24.08.202 को आई पी सी की धारा 307, 332, 333, 353, 186, 34 25,27 आर्म्ज ऐक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

 रशपाल के विरुद्ध दर्ज किये पिछले मामलों का विवरण नीचे अनुसार है-
एफआईआर नंबर 141 दिनांक 17.10.2009 यू/एस 21/61/85 एनडीपीएस ऐक्ट पीएस चब्बल।एफआईआर नंबर 44 तारीख 03-04-2013, अधीन 411, 414, 498-ए, बी, सी, डी आई पी सी 15,18,21,22/61/85 एनडीपीएस ऐक्ट, 25/54/59 आर्म्ज ऐक्ट के तहत थाना सरहाली।एफआईआर नं. 152 तारीख 11-10-2013, आइपीसी की धारा 302,307,452,148,149 25/54/59 आर्म्ज ऐक्ट के अंतर्गत थाना झबाल।एफआईआर नं. 16 तारीख 26-02-2015, अधीन 21,22/61/85 एन डी पी एस ऐक्ट थाना भिंडी सैदा, जिला अमृतसर।एफआईआर नंबर 14 तारीख 23-07-2015, अधीन 21,25,29/61/85 एनडीपीएस ऐक्ट, 25/54/59 आर्म्ज ऐक्ट थाना एसएसओसी अमृतसर।एफआईआर नं. 370 तारीख 30-09-2015, अधीन 21, 29/61/85 एन डी पी एस ऐक्ट, थाना सिटी तरन तारन।एफआईआर नं. 226 तारीख 18-05-2020 आइपीसी की धारा 302, 506, 148, 149, 188, 269, 270 25, 27/54/59 आर्म्ज ऐक्ट, 51 बीडीएम एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज।एफआईआर नं. 09 तारीख 01.06.2020 अधीन 153-ए, 171, 465, 467, 468, 471, 120-बी आई पी सी 25/54/69 आर्म्ज ऐक्ट, 10,13,18,19,20 गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) ऐक्ट, 1967 (संशोधन 2012) थाना एस एस ओ सी एसएएस नगर। 


Share news