November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सीवरमैनों के लिए टैकनीकल प्रशिक्षण

Share news

जालंधर ब्रीज: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, कपूरथला की तरफ से पंजाब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जिले में सफ़ाई कर्मियों के काम को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और काम दौरान सुरक्षित रखने उदेशय से शुरू किये गए विशेष प्रशिक्षण प्रोगरामों की लड़ी के अंतर्गत “डीसलजिंग अप्रेटर (सीवरमैनों को तकनीकी तौर पर समर्थ बनाने) के दूसरे बैंच की शुरुआत की गई है।

ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी नीलम महे ने बताया कि इस बैंच दौरान सफ़ाई कर्मचारियों को 02 महीनो के फिजिकल प्रशिक्षण के साथ 04 महीने का ओ.जी.टी. प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह आधुनिक तरीके अपनाते हुए सुरक्षित होकर अपनी सेवाए निभा सकें।

उन्होंने बताया कि शिक्षार्थी प्रशिक्षण के बाद सुरक्षा सेवाए निभाने के लिए करीब 3000 रुपए लागत की इंडकशन किटें भी बाँटी गई,जिसमें सीवरेज की सफ़ाई के काम दौरान इस्तेमाल किए जाने के लिए हेल्मट, डांगरी, दस्ताने अदि शामिल थे। इस मौके ब्लाक मिशन मैनेजर रजेश बाहरी और अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे।


Share news