March 13, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युद्ध नशे के विरूद्ध; कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में 11 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा ‘नशे के विरूद्ध’ युद्ध के तहत आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में 11 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से स्थानीय भारगो कैंप में ऑपरेशन का नेतृत्व किया, ने कहा कि कमिश्नरेट के तहत 11 विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर ए.सी.पी. रैंक के अधिकारियों की देखरेख में यह सर्च ऑपरेशन चलाया। । उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान शहर के ऐसे स्थानों की सघन जांच की गई, जहां नशे बेचने की शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उदेश्य शहर से नशे को खत्म करना है, जिसके तहत कमिश्नरेट पुलिस सड़कों पर नशे की तस्करी को रोककर नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने पर फोकस कर रही है।।
नशे की बुराई को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट नशे को खत्म करने और समाज को इस बुराई से मुक्त करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को कोई रियायत नहीं देते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू की गई ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ मुहिम का समर्थन करें, ताकि एकजुटता के साथ नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने अपने आस-पास नशीले पदार्थ बेचने की गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


Share news