
बुजुर्ग हमारे समाज के मार्गदर्शक है और इनके नेतृत्व में हमारा समाज विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। यह बात पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने जिला प्रशासन और जिला सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘साडे बुजुर्ग, साडा मान ‘ को संबोधित करते हुए कही।
स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही आज हम यहां तक पहुँचे है। यह बुजुर्ग हमारे समाज की पूंजी है और उनके अनुभवों से मार्गदर्शन लेकर हम समाज को सही दिशा में ले जा सकते है। बलकार सिंह ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि दफ्तरों में आने वाले बुजुर्गों का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए। मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बुजुर्गों को पूरा सम्मान दे रही है। साथ ही पंजाब सरकार द्वारा बुजुर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं संबंधी जागरूक किया जाए ताकि वे इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनको पहचान पत्र एवं पेंशन मंजूरी पत्र भी बांटे गए। इस दौरान नई बुढापा पेंशन/अन्य आर्थिक सहायता योजनाओं के फार्म भी भरवाये गए। कार्यक्रम में लगभग 650 सीनियर सिटीजन ने शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन जालंधर के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम ने मैडीकल कैंप में बुजुर्गों की आंखों, ईएनटी व अन्य जनरल बीमारियों की जांच की औऱ अलावा जरूरतमंद मरीजों को ऐनक, दवाएं आदि भी मुफ्त में बांटी। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिले के 2,22,625 लाभपात्रियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के अधीन प्रत्येक महीने लाभ मिल रहा है। इस मौके पर चेयरमैन कंटेनर एंड वेयरहाउस राजविंदर कौर थियाडा, रूपिंदर सिंह और जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और पूरा स्टाफ मौजूद था।
More Stories
सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए एक्सपोजर विजिट का हुआ आयोजन
भारतीय सेना चिकित्सा कोर के 261वें स्थापना दिवस पर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल को मिला पुरस्कार
सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात