नौजवान देश सेवा में योगदान दें और अपना रोल मॉडल ठीक से चुनें – पुलिस अधीक्षक हरीश दयामा
महिलाओं में छाती के कैंसर की मुफ़्त जांच की गई
सीमा सुरक्षा बल के स्टाल ने नौजवानों की किया आकर्षित
जालंधर ब्रीज: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), जालन्धर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर लगाई गई तीन दिवसीय मल्टीमीडिया फोटो प्रदर्शनी आज युवाओं को देश की प्रगति में अपना योगदान देने व महिलाओं को छाती के कैंसर से बचाव के लिए जानकारी देने और भारत सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में जागरुक करने के साथ संपन्न हो गई।
आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि, गुरदासपुर ज़िला पुलिस अधीक्षक हरीश दयामा ने प्रोग्राम में उपस्थित नौजवानों को सोशल मीडिया से दूर रह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देकर देश सेवा के लिए अपना भरपूर योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की नौजवान अपना रोल मॉडल ध्यान से चुने और उसकी अच्छी बाते गृहण करके अपने समाज और देश को प्रगति की ओर ले जाएं।
सीमा सुरक्षा बल द्वारा शस्त्रों की प्रदर्शनी को सराहते हुए उन्होंने नौजवानों को इस बल और भारत की अन्य सैनाओं में भर्ती होने के लिए जानकरियां हासिल करने को कहा।
गुरदासपुर ज़िला परिषद के डिप्टी चीफ़ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ज़ीनत खेड़ा ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसी जानकारियों का हर एक व्यक्ति को लाभ लेकर अपने साथ ही अपने समाज की तरकी में भी योगदान देना चाहिए।
सिविल सर्जन डॉ. भारत भूषण ने सभी उपस्थित जनसमूह को अपनी सेहत संभाल के लिए अच्छा खान पान रखने का आह्वान किया। इस मौके पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. रोमी राजा भी मोजूद से।
केंद्रिय संचार ब्यूरो के फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी व प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजेश बाली ने बताया की आज महिलाओं में छाती के कैंसर की मुफ़्त जांच के लिए उनके विभाग द्वारा जालन्धर रोटरी क्लब पश्चिमी से कैंसर जांच के लिए पूरे साजो सामान से लैस वैन मंगवाई गई थी। सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से इस विशेष जांच कैंप में 30 से ज़्यादा महिलाओं की जांच की गई। डॉक्टरों के अनुसार कैंसर की पहले जांच होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है ज़रूरत है आगे आकर अपनी जांच करवाने की।
पंजाब की सीमाओं की रक्षा कर रही सीमा सुरक्षा बल द्वारा शस्त्रों व इस बल में शामिल होने सम्बन्धी जानकारियों से भरपूर स्टॉल को नौजवान लड़के व लड़कियों द्वारा भरपूर सराहा गया।
ज़िला प्रशासन द्वारा लगवाए गए अलग अलग स्टॉल्स में से एक आधार कार्ड को अपडेट करवाने वाले स्टॉल पर दर्जनों व्यक्तियों द्वारा अपने कार्ड अपडेट करवाए गए।
गुरदासपुर पुलिस की हेड कांस्टेबल नवनीत कौर ने महिलाओं पर होने वाले किसी भी तरह के ज़ुल्म का महिलाओं को डट कर मुक़ाबला करने के साथ ही पुलिस सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1091 डायल कर सूचित करने को भी कहा।
ज़िला गाइडेंस अधिकरी परमिंदर सिंह सैनी ने अलग अलग विषयों पर भरपूर जानकरियां सांझी की।
इस प्रदर्शनी में जहां केंद्र सरकार के विभिन्न जागरूकता अभियानों एवं जनहित योजनाओं पर इंफोग्राफिक्स द्वारा बहुत सारी जानकारियां सांझा की गई थी वहीं आम जनता को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता कार्ड, बैंक और पुलिस के सांझ केन्द्र की व कुछ अन्य विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा अनेक विभागों के स्टॉल्स लगाए गए थे। गुरदासपुर हैरिटेज सोसायटी द्वारा जिले के विरासती स्थलों को फोटोग्राफ के ज़रिए दरसाता स्टाल भी लगाया गया था।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
रणदीप हुड्डा ने कहा, “मैंने गुमनाम नायक वीर सावरकर की असली गाथा बताने का बीड़ा उठाया”