April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार में लिप्त दो मुख्य सरगना समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार में लिप्त लोगों ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करते हुए कमिशनरेट पुलिस की तरफ से आज ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार में लिखित दो मुख्य सरगनां को गिरफ़्तार कर शराब और जाली रजिस्ट्रेशन नंबर का एक्टिवा स्कूटर ज़ब्त किया गया।

दोषियों की पहचान अरविन्दर सिंह उर्फ सोनू ठूठा अमन नगर, अनिल कुमार उर्फ सोनू गैस वाला कमल विहार और लखबीर सिंह पन्नू विहार के तौर पर हुई है।

पुलिस कमिशनर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सोनू ठूठा और सोनू गैस वाला ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार बड़े दोषी हैं।

उन्होनें बताया कि सोनू को अंडर प्रीवैंशन चारज (सी.आर.पी.सी. की धारा 110 के अंतर्गत दो दिन पहले पकड़ा गया था) शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के 18 मामलों का सामना कर रहा है जबकि सोनू गैस वाला ख़िलाफ़ 12 अपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं।

श्री भुल्लर ने बताया कि पुलिस कमिशनरेट की स्पैशल ओपरेशन यूनिट की तरफ से सोनू गैस वाला को उसके साथी लखबीर के साथ तब पकड़ा गया जब वह एक्टिवा स्कूटर नंबर पी.बी. -65 -बीज -1468 पर तीन डिब्बे शराब के समगलिंग करने जा रहा था और जांच के बाद एक्टिवा स्कूटर का यह नंबर जाली पाया गया।

पुलिस कमिशनर ने बताया कि भारतीय दंडावाली और आबकारी एक्ट की धारा 482, 465, 467, 471 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

 श्री भुल्लर ने बताया कि पुलिस कमिशनरेट की तरफ से पहली अप्रैल 2020 से अब तक ग़ैर कानूनी शराब की समगलिंग के 290 केस दर्ज किए हैं, 311 दोषियों को गिरफ़्तार किया गया और 98.98 लाख मिलीलीटर ग़ैर कानूनी शराब को ज़ब्त किया है

श्री भुल्लर ने बताया कि पुलिस आधिकारियों को ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार को जड़ से ख़त्म करने सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होनें कहा कि जिले में ग़ैर कानूनी शराब की रोकथाम के लिए विशेष नाके लगाए गए हैं, साथ ही अलग -अलग टीमों की तरफ से अगर जिले में कोई ग़ैर कानूनी शराब की तस्करी का काम करता है तो उसे रोकने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पुलिस आधिकारियों की तरफ़ से इस काम में लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा।


Share news