April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दुनिया के टॉप-10 विश्वविद्यालय, एक यूनिवर्सिटी की फीस 40 लाख से ज्यादा

Share news

जालंधर ब्रीज:(एजेंसी)बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों का ध्यान इस बात पर जाएगा कि अब आगे क्या करना है।  हर छात्र की चाहत होती है कि उसे देश व दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौका मिले। खासकर भारत में तो विदेश जाकर पढ़ने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन विदेश जाने से पहले कई पहलुओं पर रिसर्च करना जरूरी है। ये जानना भी जरूरी है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में किन-किन का नाम है। 

हर साल कुछ संस्थाओं द्वारा जारी होने वाली रैंकिंग के आधार पर इन विश्वविद्यालयों को स्थान मिलता है। इनमें से एक है क्यूएस रैंकिंग (Quacquarelli Symonds – QS Ranking)। हर साल यह रैंकिंग जारी होती है। 2020 के लिए भी दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों की सूची जारी की जा चुकी है। आगे पढ़ें, इसके अनुसार कौन से विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 10 में शामिल हैं और उनकी फीस क्या है?


Share news