February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

परिवहन मंत्री द्वारा सडक़ हादसों में मृत्यु दर घटाने के लिए अधिक हादसे वाले स्थानों को जल्द दुरुस्त करने की हिदायत

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने सडक़ों से सम्बन्धित समूह विभागों और एजेंसियों को आज निर्देश दिए कि राज्य में सडक़ हादसों में मृत्यु दर घटाने के लिए सभी राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर अधिक हादसों वाले स्थानों को दुरुस्त करने का काम जल्द से जल्द मुकम्मल किया जाए।

यहाँ अपने सरकारी आवास में राज्य में पहले पड़ाव के दौरान चिन्हित किए गए अधिक हादसों वाले स्थानों को दुरुस्त करने के काम का जायज़ा लेते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि अब तक अधिक हादसों वाले स्थानों की मरम्मत सम्बन्धी 62 प्रतिशत कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। कुल 391 स्थानों में से, दुरुस्त करने से रह गए 149 ऐसे स्थानों पर गहरी चिंता ज़ाहिर करते हुए उन्होंने परिवहन विभाग के सचिव विकास गर्ग को कहा कि वह इस काम को जल्द मुकम्मल करने के लिए सम्बन्धित सभी विभागों और एजेंसियों को पत्र लिखें।  

मंत्री ने बताया कि पहले पड़ाव के अधीन पंजाब के 14 पुलिस ज़िलों में अधिक हादसों वाले कुल 391 स्थानों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से एन.एच.ए.आई. से सम्बन्धित कुल 267 स्थानों में से 218 को ठीक करने का काम लगभग 600 करोड़ रुपए की लागत के साथ मुकम्मल कर लिया गया है, जबकि बाकी 49 स्थानों को ठीक करने का काम प्रगति अधीन है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग (भवन और सडक़ें) द्वारा कुल 84 स्थानों में से 18 स्थानों को ठीक किया गया है जबकि स्थानीय सरकारें और अन्य विभागों ने कुल 54 स्थानों में से 20 को दुरुस्त कर लिया है।

बैठक के दौरान स. लालजीत सिंह भुल्लर ने पनबस द्वारा तैयार की गई पंजाब के अलग-अलग मुख्य मार्गों/सडक़ों के बारे में किताब ‘एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट आईडेंटीफिकेशन एंड रैक्टीफीकेशन प्रोग्राम-2021, भाग-2’ रिलीज की, जिसमें दूसरे पड़ाव में दुरुस्त किए जाने वाले पंजाब के 16 पुलिस ज़िलों के कुल 407 अधिक हादसों वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है। इस किताब में सम्बन्धित प्रशासकीय ज़िलों की जानकारी समेत ऐसे स्थानों को दुरुस्त करने सम्बन्धी भी सुझाव दिए गए हैं। 

परिवहन मंत्री स. भुल्लर ने आगे बताया कि एन.एच.ए.आई. ने दूसरे पड़ाव में पंजाब सरकार द्वारा चिन्हित करके भेजे गए 291 अधिक हादसों वाले स्थानों को स्वीकृत कर लिया है, जिससे सडक़ हादसों में मृत्यु दर को घटाने के लिए इन स्थानों को जल्द ठीक करने का रास्ता साफ़ होगा। उन्होंने बताया कि पंजाब के राष्ट्रीय राजमार्गों पर पड़ने वाले 292 अधिक हादसों वाले स्थानों की मुकम्मल सूची केंद्रीय यातायात और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के ट्रैफिक़ रिसर्च विंग को सौंपी गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने 22.04.2022 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर यह मुद्दा उठाया था।

इसके अलावा पंजाब के परिवहन सचिव श्री विकास गर्ग और सडक़ सुरक्षा के बारे में लीड एजेंसी के डायरैक्टर जनरल आर. वेंकट रतनम ने भी राज्य में ऐसे स्थानों को दुरुस्त करने के काम में तेज़ी लाने के लिए नई दिल्ली में केंद्रीय सडक़ यातायात और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव और नेशनल हाईवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन के साथ मुलाकात की थी, जिसके उपरांत केंद्रीय सडक़ यातायात और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 23.05.2022 को एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को हिदायत की गई कि वह पंजाब सरकार द्वारा चिन्हित किए गए अधिक हादसों वाले स्थानों की सूची की पुष्टी करें और इन स्थानों को दुरुस्त करने के लिए अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाएं।

उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव के अधीन राज्य सरकार के हिस्से के अलावा, राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुधार का काम एन.एच.ए.आई. द्वारा लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत के साथ मुकम्मल किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि सेफ सोसायटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार 407 अधिक हादसों वाले स्थानों में से 292 स्थान राष्ट्रीय राजमार्गों पर हैं, 96 स्थान स्टेट हाईवेज़/ओ.डी.आर/एम.डी.आर पर मौजूद हैं, 9 स्थान गाँवों की सडक़ों पर हैं और अधिक हादसों वाले 10 स्थान म्यूंनिसीपल सडक़ों पर मौजूद हैं


Share news