जालंधर ब्रीज: भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगरूर में राष्ट्रीय झंडा लहराते हुए पंजाब के परिवहन और पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शहीदों के सपनों को साकार करने और पंजाब को सफलता की नई बुलन्दियों पर ले जाने का प्रण लिया। कैबिनेट मंत्री ने यहाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करवाए गए ज़िला स्तरीय समारोह के दौरान सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व और प्रेरणा की बात है कि आज़ादी के संघर्ष के दौरान पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया और मार्च पास्ट से सलामी ली।
कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर ने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आज पंजाब ऊर्जा, कृषि, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, नागरिक सेवाओं, बुनियादी ढांचे, शहरों और गाँवों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य, निवेश समर्थकीय माहौल सृजन करने और उद्योगों के क्षेत्र में नाम कमा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने लगभग 5 महीनों के कार्यकाल के दौरान ही अनेकों लोक-हितैषी पहल की हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन की शुरुआत करके भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है और बड़ी संख्या में गैंगस्टर काबू किए गए हैं। पंजाब सरकार ने ड्यूटी के दौरान शहादत प्राप्त करने वाले सैनिकों के सम्मान के तौर पर शहीद जवानों के परिवारों को दी जाने वाली सम्मान राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार ने प्राईवेट बस ऑपरेटरों के एकाधिकार को ख़त्म कर दिया है और अब पंजाब की सरकारी बसें पंजाब से सीधी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जानी शुरू हो गई हैं और इनका किराया भी प्राईवेट बसों की अपेक्षा काफ़ी कम है। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी से राहत दिलाने के लिए मोटर व्हीकल डीलरों को नए वाहन की मौके पर रजिस्ट्रेशन के लिए मंजूरी देने वाली अथॉरिटी के तौर पर अधिकृत किया गया है।
ज़िला संगरूर के विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए स. भुल्लर ने बताया कि मस्तूआना साहिब में 25 एकड़ क्षेत्रफल में करीब 345 करोड़ की लागत से बनने वाले संत बाबा अतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ का पहला अकादमिक सत्र 1 अप्रैल 2023 से शुरू किया जाएगा।
इसी तरह संगरूर के मौजूदा सिविल अस्पताल को 220 बिस्तरों से अपग्रेड करके 360 बिस्तरों का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए संगरूर ज़िले के गाँव भुटाल कलाँ में एशिया का सबसे बड़ा कम्प्रैस्ड बायो गैस प्लांट कार्यशील हो गया है। ज़िला संगरूर में सैंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर ओनियन बनाया जाएगा, जिससे किसानों को गेहूँ-धान के फ़सलीय चक्र में से निकाल कर प्याज़ की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों और विभिन्न क्षेत्रों में शानदार सेवाएं देने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने के अलावा ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राईसाईकल भी सौंपे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया।
कैबिनेट मंत्री द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों की पेशकारी से प्रभावित होते हुए 16 अगस्त को उन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया, जिन स्कूलों द्वारा स्वतंत्रता समारोह में हिस्सा लिया गया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों को टीम स्तर पर 1100-1100 रुपए की नकद राशि भी मौके पर ही प्रदान की। कैबिनेट मंत्री द्वारा मुराह बफैलो प्रोजैक्ट स्कीम के अधीन पाँच पशु पालकों को चैक बाँटे गए। उन्होंने नए बुढापा पेंशनरों, दिव्यांग वोटरों, स्व-सहायता समूहों, मनरेगा के जॉब-कार्ड होल्डरों को भी सम्मानित किया।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने पुलिस लाईन में शहीदी स्मारक में भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
संगरूर के लोगों को चार आम आदमी क्लीनिक किए समर्पित
लालजीत सिंह भुल्लर ने संगरूर ज़िले में चार आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए, जिनमें से दो क्लीनिक संगरूर शहर में, एक-एक भवानीगढ़ और धूरी में हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले पड़ाव के अंतर्गत राज्य में कुल 75 नए आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए हैं और यह सभी क्लीनिक लोगों के लिए उनके घरों के नज़दीक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित बनाएंगे।
इस मौके पर विधायका संगरूर बीबा नरिन्दर कौर भराज, विधायक लहरा बरिन्दर कुमार गोयल, सीनियर नेता गुरमेल सिंह घराचों, ज़िला और सैशन जज रजिन्दर सिंह राय समेत अन्य जज साहिबान, डिप्टी कमिश्नर जतिन्दर जोरवाल, एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू, ए.डी.सी अनमोल सिंह धालीवाल, ए.डी.सी विकास वरजीत वालीया, ए.डी.सी शहरी विकास लतीफ अहमद, एस.डी.एम चरनजोत सिंह वालीया, सहायक कमिश्नर देवदर्शदीप सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
गणतंत्र दिवस: कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नगर निगम के 25 सफ़ाई सैनिकों का किया सम्मानित
जर्मन शेफर्ड शो में 150 से ज्यादा कुत्तों ने हिस्सा लिया
गणतंत्र दिवस समागम दौरान गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज