November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Share news

जालंधर ब्रीज: 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स जालंधर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 114 बटालियन के कमांडेंट श्री अश्विनी कुमार झा ने जवानों को संबोधित करते हुए इस विशेष दिन की 50वीं वर्षगांठ के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में कमांडेंट ने जापानी वनस्पतिशास्त्री मियाबाकी विधि से पौधे लगाने की तकनीक का जिक्र किया। उन्होंने जवानों से अपील की कि वे लगाए गए पेड़ों की बरसात तक हमेशा सुरक्षा और देखभाल करें। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण का अहम हिस्सा हैं और हमें इनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए।  वृक्ष हमें न केवल स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने में भी मदद करते हैं।

इस मौके पर जवानों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पौधे भी लगाए गए।  इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। जवानों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।


Share news