April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कमिशनरेट पुलिस और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से दो व्यक्ति 3000 ट्रामाडोल गोलियों के साथ ग्रिफ़तार

Share news

जालंधर ब्रीज: पुलिस कमिशनरेट और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से संयुक्त कार्यवाही के दौरान बस्ती बावा खेल से दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके 3000 ट्रामाडोल गोलियाँ ज़ब्त की गई।

दोनों दोषियों की पहचान जय प्रकाश गली नंबर 4 और अजय कुमार बस्ती बावा खेल के राज नगर के तौर पर हुई है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर जालंधर श्री .गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस कमिशनरेट की टीम जिस का नेतृत्व इंस्पेक्टर जगदेव सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टरमुकेश और सिपाही जसप्रीत और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम जिस में सहायक डायरैक्टर सन्दीप कुमार यादव, इंटेलिजेंस अफ़सर जे.पी.सिंह, विकास सिंह, सुजीत कुमार शामिल थे ने बस्ती बावा खेल में दोषियों को काबू करके इन से ट्रामाडोल की गोलियाँ ज़ब्त की गई।

उन्होंने बताया कि नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से ऐन.डी.पी.ऐस.ऐकट की धारा 8,22,25,29 और 60 के अंतर्गत दोषियों ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है और ज़ब्त गोलियों के स्रोतों बारे जानकारी हासिल की जा रही है।

पुलिस कमिशनर ने जिले में नशों की लानत को ख़त्म करने के लिए पुलिस कमिशनरेट की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इस घिनौने जुर्म में लिप्त व्यक्तियों के के ख़िलाफ़ ज़ीरो टोलरेंस नीति को अपनाया गया है।उन्होंने कहा कि मानवता विरुद्ध जुर्म में जोड़े मर्द या औरत चाहे वह कितना भी प्रभाव रसूख रखता है को कमिशनरेट पुलिस की तरफ से किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।

श्री भुल्लर ने कहा कि पुलिस कमिशनरेट की तरफ से जहाँ नशों की सप्लाई और इस को जड़ से ख़त्म करने के लिए सख़्त चौकसी रखी जा रही है।


Share news