जालंधर ब्रीज: जिला प्रशासन की ओर से जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बीते दिनों बोरवैल में गिर कर जान गंवाने वाले करीब 6 वर्षीय बच्चे(रितिक रोशन) को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, एस.डी.एम्ज व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद डिप्टी कमिश्नरों ने विभागों के प्रमुखों को हिदायत करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा व अचानक आई विपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि गांव खियाला बलंदा में बोरवैल में गिरे 6 वर्षीय बच्चे को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया, पर उसको बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बच्चे की अचानक मौत का जो परिवार को घाटा हुआ है, उसको कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता, परंतु जिला प्रशासन पीडि़त परिवार को हर तरह का सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर को जिले में बोरवैलों को चैक करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देस देते हुए कहा कि अचानक आई विपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयारी रखी जाए व अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात का सामना करने के लिए संबंधित एजेंसियों आदि के पते सहित फोन नंबर नोट करके रखे जाएं ताकि जरुरत पडऩे पर बिना किसी देरी इनकी मदद ली जा सके।
इस मौके पर एस.डी.एम. मुकेरियां कंवलजीत सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर शिवराज सिंह बल, जिला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख मौजूद थे।
More Stories
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने बसंत पर चाइना डोर के खिलाफ दी चेतावनी
मोदी सरकार ने भारत के सभी नागरिकों के सपने पूरे करने वाला बजट पेश किया:-राकेश राठौर
पी.एस.पी.सी.एल. के डिप्टी चीफ इंजीनियर और लाइनमैन को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों काबू