October 17, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम की ओर से पैदल मार्च का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम होशियारपुर की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस आयोजन का उद्देश्य शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना था।डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सेवा है, जिसे हम सभी को दिल से निभाना चाहिए।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे न केवल अपने आसपास की सफाई बनाए रखें, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। सहायक कमिश्नर ने भी इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और नगर निगम के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की। 

स्वच्छता अभियान के अलावा, नगर निगम ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित करते हुए उनके आदर्शों व बलिदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह की वीरता और साहस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए।  इस अवसर पर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश शर्मा, जनक राज और संजीव कुमार के साथ ही ए.एस.एम गौरव शर्मा और कम्युनिटी फैसिलिटेटर्स एवं मोटिवेटर्स ने भी कार्यक्रम में भाग लिया


Share news

You may have missed