November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनीपत में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय सशस्त्र बलों के 182 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Share news

जालंधर ब्रीज: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनीपत में आयोजित रोजगार मेले दौरान केंद्रीय सशस्त्र बलों के 182 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। 8वें रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि आज का दिन इन युवाओं के लिए नये जीवन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि ये युवा आज से अपना जीवन देश के लिए समर्पित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का सुनहरा अवसर युवाओं की मेहनत से आया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के युवाओं को रोजगार देने के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि पहले रोजगार देने की कई घोषणाएं हुईं, लेकिन वे पूरी नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा उसे पूरा किया। अजय भट्ट ने नव नियुक्तों से कर्मयोगी पोर्टल का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया, जहां उन्हें प्रशिक्षण से संबंधित ई-लर्निंग पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त होगी।

अजय भट्ट ने कहा कि हम अपने देश के युवाओं को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि मुद्रा योजना जैसी योजनाओं ने स्वरोजगार के अवसर पैदा किये हैं। अजय भट्ट ने स्किल इंडिया योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से युवाओं को कुशल बनाकर भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनकी कुशलता के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भट्ट ने कहा कि कौशल विकास के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित किया गया है और प्रत्येक राज्य में कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा कि इस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल अपने नागरिकों का टीकाकरण किया है, बल्कि अन्य देशों को भी टीके भेजे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प से लाखों लोगों की जान बची है। भट्ट ने कहा कि भारत की इस क्षमता को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मान्यता दी है।
इसरो के चंद्रयान-3 मिशन के बारे में बात करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि इस मिशन की सबसे खास बात यह है कि इसे देश में ही बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को अपनी क्षमता से अवगत कराया है और बताया है कि भारत किसी से पीछे नहीं है।

इस मौके अजय भट्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा ने दोबारा इतिहास रच दिया हैं यह भारतीयों के लिए गर्व की बात हैं। इस अवसर पर, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, सोनीपत के पुलिस उप महानिरीक्षक कोमल सिंह ने नियुक्ति पत्र पाने वाले केंद्रीय सशस्त्र बलों के नए नव नियुक्तों को बधाई दी। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए श्री अजय भट्ट को धन्यवाद दिया।


Share news