April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री मंत्री कपिल मुरेशवर पाटिल और पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल ने एस. एस. नगर ज़िले के माडल गाँव सरसीनी का किया दौरा

Share news

जालंधर ब्रीज: गाँवों के विकास के लिए करवाई जा रही दो दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशाप का उद्घाटन करने पंजाब पहुँचे केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मुरेशवर पाटिल और पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल माडल गाँव सरसीनी देखने पहुँचे। यह गाँव ज़िला एस. ए. एस. नगर के ब्लाक डेराबस्सी में पड़ता है।

इस गाँव की पंचायत की तरफ से गाँव में 4 एकड़ में झील बनाई गई है, जिसमें बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाता है और सिंचाई के मकसद के लिए आगे इस्तेमाल किया जाता है। इसको एक भविष्य की आमदनी संपत्ति उभारने का यत्न किया जा रहा है। इस प्रमुख स्थान के कारण इसको पर्यटन स्थान में बदलने की योजना बनाई जा रही है।

इस गाँव में पंचायत घर 25 लाख रुपए से बनाया गया है जहाँ बुनियादी सहूलतें जैसे कि रसोई, महिलाओं और अन्यों के लिए अलग वाशरूम, विशाल मीटिंग हॉल जिसमें 100 व्यक्ति सकते हैं।

पंचायत की तरफ से मिड- डे मील किचन सैड सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में बनाया गया।

गाँव में अलग-अलग किस्म के अवशेष को घर-घर इकट्ठा करने के लिए प्रोजैक्ट चलाया जा रहा है। हर घर कूड़ा इकट्ठा करने वाले को मेहनताने के तौर पर 50/- रुपए अदा करता है। गीले अवशेष को शहद की कंघी के गड्डों में निपटाया जाता है, जहाँ इसको 45 दिनों में खाद में बदल दिया जाता है और इस खाद का प्रयोग पौधे लगाने के लिए किया जाता है। कूड़ा इकट्ठा करने वाला सूखा कूड़ा बेच कर अपनी आमदन पैदा करता है।

गाँव में नानक बग़ीची बनाई गई है और मिनी जंगल एनजीओ राउंड गिलास फाउंडेशन के सहयोग से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत शमशानघाट, पार्कों और सड़कों के किनारे लगभग 15000 पौधे लगाए गए हैं।


Share news

You may have missed