जालंधर ब्रीज: बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जा रही अंडर 23 Col CK Nayudu ट्रॉफी के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की U-23 की टीम हिमाँचल प्रदेश को 188 रन से हराया। टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले गेंदबाज़ी चुनी, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 235 रन बनाये, उत्तर प्रदेश की ओर से प्रशांतवीर ने 64 रन बनाये, जिसके जवाब में हिमाँचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 175 बनाये तथा उत्तर प्रदेश ने 60 रनो की बढ़त हासिल की।
उत्तर प्रदेश की ओर से विजय कुमार ने 4 तथा रोहित द्विवेदी ने 3 विकेट हासिल किये। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 375 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये और पारी घोषित की, उत्तर प्रदेश की तरफ से इस पारी में स्वस्तिक चिकारा ने 146 रन, कृतज्ञा सिंह ने 109 रन तथा आराध्य यादव ने नाबाद 68 रन बनाये। जवाब में हिमाचल की टीम ने 247 रन ही बनाये तथा उत्तर प्रदेश ने यह मैच 188 रन से जीता। उत्तर प्रदेश की ओर से रोहित द्विवेदी ने इस पारी में 4 विकेट तथा कृतज्ञा सिंह ने 3 विकेट लिए।
More Stories
बर्लटन पार्क को स्पोर्टस हब के तौर पर विकसित करने के लिए जालंधर प्रसाशन वचनबद्ध: डिप्टी कमिश्नर
पश्चिमी कमांड के सेना कमांडर ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से की मुलाकात
मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने नए एडीजी एनसीसी डायरेक्टरेट पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का कार्यभार संभाला