February 22, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर में टीकाकरण की गिनती 30 लाख से पार: डिप्टी कमिशनर

Share news

जालंधर ब्रीज: कोविड -19 महामारी विरुद्ध लड़ाई में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए जालंधर जिले ने योग्य लाभपातरियों को 30,01,079 ख़ुराक लगा कर टीकाकरण में 30 लाख की संख्या को पार कर लिया है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले में अब तक योग्य लाभपातरियों को 16,75,552 पहली और 12,88,186 दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है और इसके इलावा 37,341 लाभपातरियों की तरफ से अहत्याती ख़ुराक प्राप्त की जा चुकी है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन की तरफ से शनिवार और रविवार को विशेष प्रयास के अंतर्गत जिले भर में 350 के करीब मोबाईल कैंप लगाए गए थे, जिनमें योग्य लाभपातरियों को 65,000 से अधिक ख़ुराक लगाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर भर में रोज़ाना के 250 मोबाईल टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे है, जिससे लोगों को उनके घरों पर टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

घनश्याम थोरी ने लोगों को इस टीकाकरण अभियान में अधिक चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ,जिससे सौ प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इससे पहले ज़िला प्रशासन की तरफ से अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण को यकीनी बनाने के लिए कई उपाय किये गए हैं, जिनमें अपनी दूसरी ख़ुराक न लेने वाले लोगों पर पाबंदिया भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक -केंद्रित सेवाएं केवल उनको ही दी जाएंगी, जिनकी तरफ से दोनों ख़ुराकों प्राप्त की गई हैं।
उन्होंने जालंधर जिले के लोगों का इन कैंपों में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्य में कीमती योगदान देने के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थानों के प्रयत्नों की प्रशंसा करने के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी प्रशंसा की।

इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने सभी सरकारी और प्राईवेट कालेजों के प्रिंसिपल को कहा कि वह अपने, संस्थानों के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों अनुसार टीकाकरण यकीनी बनाए। कालेजों को एक लिखित पत्र में, उन्होंने इन संस्थानों के प्रमुखों को अपनी संस्था में विशेष टीकाकरण कैंप लगाने के साथ-साथ योग्य विद्यार्थियों का टीकाकरण पूर्ण करने के बाद सर्टिफिकेट ज़िला प्रशासन को जमा करवाने के लिए कहा।

उनकी तरफ से विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए कालेजों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये है और कालेजों को अपने संस्थानों में कैंप लगाने के लिए इन आधिकारियों के साथ संपर्क करने के लिए कहा गया है। इन आधिकारियों में आईएएस (यूटी) ओजस्वी अलंकार (89014 -43600), ज़िला टीकाकरण अधिकारी राकेश चोपड़ा (94171 -64164), नोडल अधिकारी स्कूल वैकसीनेशन स्टीफन एसजे सैकलम (90323 -04050), को-आरडीनेटर नवीन कुमार (97819 -74949), रोहन शर्मा (99882 -65076) और रमन‌ (70095 -65700) शामिल हैं।


Share news