April 24, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सतर्कता ब्यूरो के उड़न दस्ते द्वारा रिश्वत लेता जेई रंगे हाथों काबू

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए अभियान के दौरान आज पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सब-डिवीजन रूमी, जिला लुधियाना में तैनात कनिष्ठ अभियंता जसमेल सिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सतर्कता ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पीएसपीसीएल कर्मचारी को गांव देहड़का, सब-डिवीजन जगराओं के एक शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क करके आरोप लगाया है कि उक्त जेई ने उसके डेयरी फार्म को बिजली कनेक्शन देने के बदले 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक सत्यापन के उपरांत सतर्कता ब्यूरो के उड़न दस्ते की एक टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 30,000 रुपये लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस संबंध में उक्त मुलजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सतर्कता ब्यूरो के उड़न दस्ता -1, थाना पंजाब, मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।


Share news