October 17, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विजीलेंस ब्यूरो द्वारा प्लॉट के इंतकाल के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज सुलतानविंड-2, तहसील अमृतसर-1 में तैनात पटवारी मनदीप सिंह और उसके साथी जरनैल सिंह को एक प्लॉट के इंतकाल के बदले 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी को लखविंदर सिंह निवासी डॉक्टर एवेन्यू, जी.टी. रोड, अमृतसर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता द्वारा बेचे गए प्लॉट का इंतकाल करवाने के बदले 20,00,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। उक्त पटवारी के साथी जर्नैल सिंह, जो प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता है, ने पटवारी के साथ बात करके 3,00,000 रुपये में सौदा तय कर लिया। आरोपी ने पहली किस्त के रूप में 1,00,000 रुपये रिश्वत ले ली थी।

शिकायत मिलने के बाद विजीलेंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर ने ट्रैप लगाकर आरोपी को सरकारी गवाहों की हाजिरी में 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो थाना रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार रोकू एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और विजीलेंस यूनिट अमृतसर द्वारा इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।


Share news