जालंधर ब्रीज: राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उद्देश्य से शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सी. आई. ए. बरनाला में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर मनजिन्दर सिंह को 15000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम को बरनाला शहर के कार डीलर सिमरदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके जानकारी दी कि मोगा शहर के धर्मपाल के साथ सकारपीयो गाड़ी बेचने को लेकर उसका वित्तीय झगड़ा चल रहा है और एस. आई. मनजिन्दर सिंह दूसरी पक्ष के साथ समझौता करने के लिए उस पर दबाव डाल रहा है।
शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि समझौता न करने की सूरत में उसके खि़लाफ़ एफ. आई. आर. दर्ज करने का डरावा देकर उक्त पुलिस मुलाज़िम उससे 15,000 रुपए रिश्वत के तौर पर माँग रहा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत पटियाला रेंज से विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर उक्त एस. आई. को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी उक्त दोषी पुलिस मुलाज़िम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर