April 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के स्टाफ ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड -19 के लिए 72.56 लाख रुपए की सहायता राशि दी

Share news

जालंधर ब्रीज: कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में ठोस यत्न और गरीबों एवं ज़रूरतमंदों को आ रही मुश्किलों को दूर करने वाली राज्य सरकार की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाते हुए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के स्टाफ ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड -19 के लिए 72.56 लाख रुपए की सहायता राशि दी है।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने उक्त राशि का चैक खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु को सौंपा। इस मानवता समर्थकीय प्रयास के लिए वाइस चांसलर का धन्यवाद करते हुए आशु ने कहा कि कोविड -19 के दौरान पैदा हुई इस संकटकालीन घड़ी में यह योगदान ज़रूरतमंदों और गरीब लोगों की सहायता करने की दिशा में एक बड़ा योगदान है।

उन्होंने पी.ए.यू. के समूचे स्टाफ का कोरोनवायरस महामारी के विरुद्ध सरकार द्वारा निरंतर लड़ी जा रही जंग में तनदेही से समर्थन और सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव (खाद्य एवं सिविल स्पलाई) के.ए.पी. सिन्हा, डायरैकटर (खाद्य एवं सिविल सप्लाई)़ अनिंदिता मित्रा, डायरैकटर (कृषि) सुतंतर कुमार ऐरी और रजिस्ट्रार पीएयू, आर.एस. सिद्धू उपस्थित थे।


Share news