November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विजीलैंस ब्यूरो ने अगली कतार में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को फेस शील्ड बाँटे

Share news

जालंधर ब्रीज: कोविड-19 के महामारी के विरुद्ध लड़ाई में योगदान देने वाले पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एस.ए.एस. नगर में सिविल सर्जन कार्यालय में अगली कतार में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड बाँटे। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य डायरैक्टर-कम-एडीजीपी विजीलैंस ब्यूरो, श्री बी.के. उप्पल के निर्देशों के अनुसार फ्लाइंग स्कुएड की टीमें पहले से ही लोगों को पेश आ रही समस्याओं की निगरानी के लिए गठित कर दीं गईं हैं और लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए कदम उठाए गए हैं।

इस सम्बन्ध में ब्यूरो की टीमें जरूरतमंद लोगों को राशन भी मुहैया करवा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि एआईजी आशीष कपूर के नेतृत्व में विजीलैंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्कुएड-1 की टीमों ने आज स्वास्थ्य विभाग के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को किसी भी किस्म के वायरस के हमले से बचाने के लिए फेस शील्ड बाँटे। इसके अलावा एआईजी आशीष कपूर ने सिविल सर्जन को इस कोविड-19 लड़ाई में अगली कतार में काम कर रहे अन्य स्टाफ / अधिकारियों के लिए ऐसे फेस शील्डों की ज़रूरत संबंधी पूछा है और भविष्य में ज़रूरत के अनुसार और शील्ड मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।

इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को उत्साहित किया और उनको स्वयं की सुरक्षा रखते हुए सख्त मेहनत करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि यदि आपको अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान कोई भी मुश्किल पेश आती है तो विजीलैंस ब्यूरो हमेशा आपके साथ खड़ा है। 

टीम में अन्यों के अलावा डीएसपी गुरविन्दर पाल सिंह, इंस्पेक्टर सुखमिन्दर सिंह, रीडर / एआईजी अमरीक सिंह, जि़ला महामारी रोकथाम अधिकारी डॉ. रेनू सिंह, डॉ. हरमन कौर, डीएमसी डॉ. दलजीत सिंह, स्वास्थ्य इंस्पेक्टर भुपिन्दर सिंह, डीएचओ डॉ. सुभाष और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं।


Share news