
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान आज तीन चावल मिल मालिकों के खि़लाफ़ 1.80 करोड़ रुपए के धान की हेराफेरी के दोष अधीन मुकदमा दर्ज करके उनमें से दो मालिकों को गिरफ़्तार कर लिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में मैसर्ज दुर्गा राइस एंड जनरल मिल साहनेवाल, लुधियाना के हिस्सेदार मरहूम गणपत राय और उसके दो पुत्रों दिनेश कुमार और राजेश, जो उपरोक्त मिल के हिस्सेदार भी हैं, के खि़लाफ़ आईपीसी की धारा 409, 420, 120-बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 13 तारीख़ 11-10-2022 को दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ब्यूरो ने दिनेश कुमार और राजेश दोनों भाईयों को गिरफ़्तार कर लिया है। इस मामले की अगली जांच जारी है।
More Stories
शिरोमणि अकाली दल की बैसाखी सालाना कांफ्रेंस से पहले युवा अध्यक्ष सरबजीत झिंजर ने बठिंडा लोक सभा के युवा नेताओं के साथ एक विशेष बैठक की
नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र में ‘सी.एम. दी योगशाला’ की शुरुआत
नगर निगम होशियारपुर कर रहा है शिकायतों का त्वरित समाधान: कमिश्नर नगर निगम