जालंधर ब्रीज: सर्व नौजवान सभा ने नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के सहयोग से नौजवानों को पानी की संभाल प्रति जागरूक करने के मनोरथ से एक वर्कशाप का आयोजन किया। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस वर्कशाप में विशेष तौर पर नित्या आनंद जिला यूथ कोआर्डीनेटर नेहरू युवा केंद्र कपूरथला शामिल हुए इसके अलावा नैशनल अवार्डी गुरमीत सिंह, प्रिंसिपल तरसेम सिंह और प्रिंसिपल गुरमीत सिंह पलाही, लैक्चरर हरजिन्दर गोगना, परविन्द्रजीत सिंह आदि बतौर वक्ता उपस्थित थे। नित्या आनंद जिला यूथ कोआर्डीनेटर नेहरू युवा केंद्र कपूरथला ने सर्व नौजवान सभा द्वारा समाज सेवा में डाले जा रहे योगदान की प्रशंसा की तथा भविष्य में भारत सरकार की ओर से मिलने वाले कार्यक्रमों में सभा का सहयोग लेने की बात कही।
इस दौरान प्रिंसिपल तरसेम सिंह ने कहा कि पानी को बचाना समय की जरूरत है, और छोटे-छोटे तरीके अपना कर पानी बचाया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि पानी बचाने के मामले में दुनिया भर के 180 देशों में भारत का स्थान 170वां है। प्रिंसिपल गुरमीत सिंह पलाही ने पाँच दरियाओं की धरती पंजाब में पानी की कमी का जि़क्र किया और बताया कि पंजाब के लगभग सभी ब्लाकों में धरती के नीचे पानी कम होता जा रहा है और अलारमिंग स्थिति में है। परविन्द्रजीत सिंह ने देश में पानी की कमी बारे जिक्र किया और बताया कि दूर दराज के गाँवों में लोगों को कई-कई किलोमीटर दूर पानी की खातिर जाना पड़ता है और यह बहुत जोखिम का काम बन रहा है।
हरजिन्द्र गोगना ने कहा कि पानी हर तरफ प्रदूषित हो रहा है और गाँवों के तालाब, दरियाओं, झीलें सभी प्रदूषित हो चुके हैं। गुरमीत सिंह नेशनल अवार्डी ने कहा कि पानी जीवनदाता है, पानी की संभाल अति जरूरी है। मंच संचालक की भूमिका रवीन्द्र सिंह राय ने बखूबी निभाई। अंत में प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डा. विजय कुमार महासचिव, नरिन्दर सैनी, रमन नेहरा प्रधान खत्री वैलफेयर सोसायटी, ईशान गोगना और जीवन कुमार नेहरू युवा केंद्र, परसराम शिवपुरी, गुलशन कलेर टिब्बी, जगजीत सेठ, जशन मेहरा, साहबजीत साबी, मनदीप सिंह, राजकुमार राजा, हरविन्द्र सिंह, आर.पी. शर्मा, अशोक शर्मा, लोकेश बाली, कीर्ति कांत युवा प्रधान, अनूप दुग्गल, अशोक महक, मैडम गुरप्रीत कौर, मैडम सुखजीत कौर, संजीव सेठ, साक्षी त्रिखा, मोनिका, पलक, पूनम पासी, आरती, सोनाली, रीना, पूजा, प्रीति, शिल्पी, कंचन, सलोनी, निशा, हिना आदि उपस्थित हैं।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर