जालंधर ब्रीज: सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत प्रादेशिक जनसम्पर्क ब्यूरो (आरओबी) और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), चंडीगढ़ ने आज ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘जल स्वच्छता’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया।वेबिनार की शुरुआत प्रादेशिक जनसम्पर्क ब्यूरो, चंडीगढ़ के हाल ही में नियुक्त निदेशक विवेक वैभव के संबोधन से हुआ।
उन्होंने कहा कि 1947में गांधी जी के नेतृत्व में हमें आजादी मिली,लेकिन स्वच्छ भारत का उनका सपना अभी भी अधूरा है।स्वच्छ भारत के उनके सपने को साकार करने के लिए हम गांधी जी के ऋणी हैं।
वेबिनार को जारी रखते हुए राजेंद्र चौधरी, अपर महानिदेशक, पीआईबी चंडीगढ़ ने महात्मा गांधी के प्रयासों से शुरू हुई भारत की स्वच्छता की कहानी पर चर्चा की और स्वच्छता कवरेज को बेहतर बनाने में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की भूमिका पर भी चर्चा की।
इस प्रयास में शिक्षण संस्थानों की भूमिका के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमें स्वच्छता की आदत अपनाने की जरूरत है, जिसके लिए हमें स्वच्छता के महत्व के बारे में सभी को शिक्षित करने की जरूरत है।“
मगातु राम सरस्वा, जिला आईईसी और इक्विटी सलाहकार, डब्ल्यूएसएसओपीएचईडी ने खुले में शौच की समस्याओं और स्वच्छ भारत मिशन के तहत हासिल की गई सफलता के बारे में बताया।
उन्होंने पानी को कम करने और पुन:उपयोग करने की आवश्यकता के बारे में भी बताया उन्होंने जोर देकर कहा,”हमें पानी बचाने पर ध्यान देना होगा नहीं तो ‘हर घर जल’ एक सपना बनकर रह जाएगा।”
डॉ पंकज गौर, व्याख्याता, सीनियर सेकेंड स्कूल, निवाज नगर ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।उन्होंने स्वच्छता को आदत बनाने में स्कूलों की भूमिका पर भी जोर दिया।
माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी माताओं और बहनों को अब खुले में शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। राजेश अरोड़ा, प्रभारी, एफओबी, नारनौल ने सत्र का संचालन किया और हर्षित नारंग, सहायक निदेशक,पीआईबी,चंडीगढ़ ने वक्ताओं और उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ वेबिनार का समापन किया।
More Stories
जालंधर देहाती पुलिस ने बिहार से पंजाब तक अंतरराजी नशीले पदार्थों की स्पलाई चेन तोड़ी
पंजाब पुलिस द्वारा सभी सीमावर्ती जिलों में 703 रणनीतिक स्थानों पर लगाए जाएंगे 2300 सीसीटीवी कैमरे
शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने के बजाय ‘आप’ को रिक्त पदों को भरना चाहिए: बाजवा