April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने परमवीर चक्र विजेता नायक जादुनाथ सिंह के स्मारक का उद्घाटन किया

Share news

जालंधर ब्रीज: पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जो राजपूत रेजिमेंट के कर्नल भी रहे हैं, ने कल एक भव्य समारोह में शाहजहांपुर जिले (यूपी) के खजूरी गांव में परमवीर चक्र विजेता नायक जादुनाथ सिंह को समर्पित एक स्मारक का उद्घाटन किया। यह स्मारक 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के दौरान नायक जादुनाथ सिंह की असाधारण वीरता की याद दिलाता है।

इस अवसर पर पश्चिमी सेना के कमांडर ने कहा कि यह स्मारक भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है, जो नायक जादुनाथ सिंह की वीरता, समर्पण और देशभक्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह स्मारक उनके साहस और निस्वार्थ सेवा की याद दिलाएगा तथा भावी पीढ़ियों को बहादुरी और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

यह समारोह नायक जादुनाथ सिंह के सर्वोच्च बलिदान को एक श्रद्धांजलि थी, जिसके लिए उन्हें वीरता के लिए भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान – परमवीर चक्र मिला। समारोह में प्रतिष्ठित सैन्य अधिकारी व दिग्गज, गणमान्य व्यक्ति और नायक जादुनाथ सिंह के परिवार के सदस्य शामिल हुए।


Share news