जालंधर ब्रीज: कपूरथला जिले में गेहूँ की खरीद ठीक ढंग के साथ चल रही है, जिसके अंतर्गत बीते कल तक जिले की मंडियों में गेहूँ की खरीद 2लाख मीटरक टन से अधिक हो गई है। ख़रीदी गेहूँ बदले किसानों को 281.57 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी गई है।
डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने बताया कि जिले में 203284.25 मीटरक टन की खरीद हुई है, जिसमें सबसे अधिक पनसप ने 24 प्रतिशत के साथ 48569 मीटरक टन, मारकफैड ने 23 प्रतिशत के साथ 48103, पनगरेन ने 21 प्रतिशत के साथ 42862, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस निगम ने 15 प्रतिशत के साथ 30149, केंद्रीय ख़ुराक निगम ने 9प्रतिशत के साथ 18656 और प्राईवेट खरीददारों ने 7प्रतिशत के साथ 14945 मीटरक टन की खरीद की है।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि ख़रीदी गई गेहूँ बदले 48 घंटे के निर्धारित समय में बनती 270 करोड़ रुपए के मुकाबले किसानों को 281.57 करोड़ रुपए की अदायगी की गई है, जो कि 104 प्रतिशत बनती है। उन्होंने गेहूँ की आमद में तेज़ी के चलते खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड और ख़ुराक और सिविल स्पलाई विभाग के आधिकारियों को कहा कि वह लिफ्टिंग में और तेज़ी लाए, जिससे किसानों और आढतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दे कि जिले में गेहूँ की खरीद का लक्ष्य 391924 मीटरक टन, जिसमें से 203284.25 मीटरक टन की खरीद के साथ निर्धारित लक्ष्य की 52 प्रतिशत गेहूँ ख़रीदी जा चुकी है।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर