जालंधर ब्रीज: एम.डी. पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन भूपिंदर सिंह ने आज होशियारपुर दौरे के दौरान जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में गेहूं की खरीद संबंधी समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों व अलग-अलग खरीद एजेंसियों को निर्विघ्न खरीद संबंधी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मंडियों में प्रबंधों को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों को मंडियों से लिफ्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, जिला कंट्रोलर खाद्य व आपूर्ति विभाग रेनू बाला वर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले एम.डी. पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन ने गढ़शंकरव व होशियारपुर की मंडियों का दौरा कर खरीद प्रबंधों का भी जायजा लिया।
बैठक के दौरान एम.डी. पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन ने संबंधित अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को गेहूं की पूरी तरह से सुचारु खरीद न होने तक चौकस रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले की हर मंडी के हिसाब से लिफ्टिंग, खरीद व प्रबंधों की समीक्षा की और कमियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बरसात से फसल के बचाव संबंधी प्रबंध व किसानों की फसल मंडी में पहुंचने के बाद निर्धारित समय में खरीद प्रक्रिया पूरी कर भुगतान भी समय पर सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बीती सांय जिले की मंडियों में 86485 मीट्रिक टन गेहूूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 85975 मीट्रिक टन गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है और 88.44 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। संदीप हंस ने ने विश्वास दिलाया कि जिले में गेहूं की सुचारु खरीद को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 28,691, मार्कफैड की ओर से 14716, पनसप की ओर से 13668, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 11420, एफ.सी.आई की ओर से 15178 व व्यापारियों की ओर से 2302 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर